क्राइम किलर न्यूज।
सीधी।जिले के मझौली तहसील अंतर्गत मड़वास थाना क्षेत्र से गंभीर मामला सामने आया है। क्षेत्र में खुलेआम नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां कोरेक्स, इंजेक्शन और नशीली टेबलेट्स तक आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस अवैध कारोबार पर कोई रोक-टोक नहीं है। न सिर्फ नशीली दवाएं बल्कि अवैध शराब और गांजा भी आसानी से मिल रहा है।सबसे बड़ी बात यह है कि इन गतिविधियों की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी है, लेकिन उनकी मौन चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। आखिर क्यों इस गोरखधंधे पर शासन-प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा?क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे और इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
👉 यह मामला क्षेत्र में बढ़ती नशे की लत और कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है।