*ज़िले में पहली बार होगी शतरंज प्रतियोगिता*
सूरजपुर- सूरजपुर जिले में पहली बार शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। साधुराम विद्यामन्दिर के सभा भवन में साँसद ट्राफी के तहत संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ सूरजपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 4अक्टूबर से आरम्भ होने वाली इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के पुरुष, महिला, बालक, बालिका कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।इसमें 45000/-रु से अधिक नगद पुरस्कार के अलावा विजेता खिलाड़ियों के लिये ट्राफी, मैडल सर्टिफिकेट भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में 9 वर्ष,11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, व 17 वर्ष के खिलाड़ियों के लिये भी आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 500/-रु और विद्यालयीन छात्रों के लिये 300/- रु रखा गया है।प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर और विलम्ब शुल्क के साथ 03 अक्टूबर होगी।अधिक जानकारी के लिये सरोज कुमार वैष्णव मोबाइल न.-9826881585 या चीफ आर्बिटर प्रदीप मण्डल- 9981598072 से सम्पर्क कर सकते हैं।