Breaking News

स्टॉप डैम में घोटाले का आरोप, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया में चल रहा निर्माण कार्य

Crimekillernews.com

 

कोरिया:सोनहत वन परिक्षेत्र में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत करोड़ों के स्टॉप डैम निर्माण में भारी गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है. लोगों का कहना है कि 1.38 करोड़ की लागत से 7 स्टॉप डैम बनाए जाने थे. पर हैरानी की बात यह है कि इन निर्माण कार्यों को कागज़ों में मार्च 2025 में ही पूरा दिखा दिया गया, मीडिया की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वहां आज भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.

कागजों में काम होने का आरोप:स्थानीय लोगों के मुताबिक सोनहत और रामगढ़ रेंज समेत अन्य रेंजों में भी कागज़ों में निर्माण कार्य होना बताया जा रहा है. वहीं जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. मजदूरों ने बताया कि निर्माण कार्य अप्रैल महीने में ही शुरू किया गया है और यह अभी भी जारी है. जब इस पूरे मामले पर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो वे टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि, “मामले की जांच चल रही है, मैं फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं.” इसके बाद उन्होंने मीडिया से दूरी

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …