MCB:- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बरबसपुर उजियारपुर गांव में इस वर्ष नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। गांव में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना से लेकर विजयादशमी तक धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला।नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक भजन-कीर्तन, आरती और पूजा-अर्चना का आयोजन होता रहा। गांव में शक्ति और भक्ति का अद्भुत संगम दिखाई दिया।विजयादशमी के अवसर पर माता की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा।विशेष बात यह रही कि नवरात्रि महोत्सव में बरबसपुर उजियारपुर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और माता के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं।गांववासियों ने सामूहिक सहयोग से पूरे आयोजन को सफल बनाया और कहा कि नवरात्रि जैसे पर्व समाज में एकता और धार्मिक आस्था को और मजबूत करते हैं।
