Breaking News

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com

सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के मार्गदर्शन में सूरजपुर तहसील साहू संघ के निर्वाचन के संबंध में मंगल भवन सूरजपुर में आयोजित बैठक में जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम कृपाल साहू ,पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री राम विलास साहू, प्रदेश प्रतिनिधि श्री संतोष साहू, वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री जोखनलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गैबीनाथ साहू, जिला साहू संघ के महासचिव श्री अशोक साहू, संभागीय सलाहकार श्री मनीष दीपक साहू, एवं सूरजपुर तहसील अंतर्गत विभिन्न गांव से पधारे वरिष्ठ स्वजातिय बंधुओ, एवं माता -बहनों की उपस्थिति में तहसील अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। निर्वाचन अधिकारी श्री राम कृपाल साहू “रामू ” पर्यवेक्षक श्री लाल जी साहू, के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया गया। तथा विस्तृत जानकारी देने के उपरांत उपस्थित जनों से तहसील अध्यक्ष एवं सभी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आहूत की गई । अध्यक्ष पद के लिए कल 9 लोगों ने दावेदारी की थी ,जिनमें से सात लोगों ने नाम वापस ले लिए, तथा ओम प्रकाश साहू एवं सुशील साहू के बीच आपसी सहमति बनाने के लिए वरिष्ठ जनों एवं उपस्थित नागरिकों से सलाह ली गई ,दोनों उम्मीदवारों ने अपने बात पर पड़े रहे, इसके बाद समाज की ओर से सैद्धांतिक वोटिंग करा दिया गया। तहसील साहू संघ सूरजपुर की ओर से इकाई एवं ग्रामों की सूची जिला साहू संघ को नहीं की दी गई थी, इसलिए मतदाताओं की कोई जानकारी नहीं थी। उपस्थित समाज जनों के द्वारा निर्वाचन की कार्रवाई की गई। जिसमें 58 मत श्री ओम प्रकाश साहू को प्राप्त हुए एवं 15 मत सुशील साहू को प्राप्त हुए इस प्रकार ओमप्रकाश साहू को तहसील साहू संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया। शेष पदों पर ड्रा के माध्यम से नियुक्ति की गई। श्री सुशील साहू जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष पद पर श्री प्यारेलाल साहू सचिव पद पर श्री रमेश साहू महिला प्रकोष्ठ में संतोषी साहू ,और सुषमा साहू को पदाधिकारी बनाया गया, जिसका साहू समाज के लोगों ने बधाई दी।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोगों में संतलाल साहू , रमेश साहू ,भोला साहू ,राम प्राण साहू, देवदत्त साहू, थलेश्वर साहू, गुलाब साहू, श्याम सुंदर साहू, राधेश्याम साहू, मनीलाल साहू, रमेश साहू, राजेश्वर साहू, बसंत साहू, मुकेश साहू ,महेंद्र साहू, आर्यन साहू, मनीष साहू ,आदित्य साहू ,अभिषेक साहू, शिवम साहू, रामजी साहू, दयाराम साहू, पिंटू साहू, देवमनिया साहू ,एवं काफी संख्या में माताएं बहने एवं विभिन्न गांव से आए हुए समाज के लोग उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू ने कहा कि मैं बिना भेदभाव का निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं करूंगा, समाज हित में काम करूंगा ,तथा वरिष्ठ जनों के आदेश का पालन करूंगा।

About pradeep patwa

Check Also

विजयदशमी पर धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक बना रावण दहन — नागपुर में दिखा भव्य नज़ारा

Crimekillernews.com नागपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के …