Breaking News

लापरवाह डीएफओ मनेंद्रगढ़ के निष्क्रियता का उदाहरण लगातार वनों की अवैध कटाई।

Crimekillernews.com

एम.सी.बी –मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत लगातार अवैध कटाई होती आ रही है और अभी इस पर जांच एजेंसी की नजर नहीं पड़ पा रही है और यह पूरी समस्या सिर्फ और सिर्फ यहां पर पदस्थ डीएफओ के दायित्व में घोर लापरवाही और निकम्मे पन की वजह से जिले के कई क्षेत्रों में बनी हुई है विभाग के जिम्मेदारों की चुप्पी या मिलीभगत का अंदेशा आखिर क्यों अवैध कटाई पर रोक नहीं लग पा रही या फिर विभाग में ही कोई अत्यंत लालची प्रवृत्त के अधिकारी के सह से लगातार वनों से अवैध लकड़ियों की कटाई की जा रही है। किंतु न जाने क्यों प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे लापरवाह अफसर के कार्य प्रणाली पर दयालुता दिख रही।आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ मनीष कश्यप पूर्व में अपने कई कारनामों के लिए विवादित रहें हैं खैर अभी हम बात करेंगे वनों की और वन आश्रित आदिवासी की वनाधिकार पट्टा प्राप्त आदिवासियों को टारगेट कर पैसों की लालच देकर वनों और पट्टे की जमीन से वृक्षों को कटवाकर अन्य प्रदेशों में सप्लाई किया जा रहा है लगातार अवैध रूप से लकड़ियों का जखीरा वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत पकड़ना यह जीता जगता उदाहरण बनता जा रहा है बता दें कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जमीनी अमले और अफसरों के निठल्लेपन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार अवैध कटाई को अंजाम दिया जा रहा है। और इसमें विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत कुछ स्थानीय लोगों और लकड़ी व्यवसायियों की मिलीभगत से घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है अब देखना यह होगा कि लापरवाह डीएफओ और लगातार लकड़ियों की तस्करी पर सरकार संज्ञान में लेती है या नहीं।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …