सूरजपुर । नगर के वार्ड क्रमांक 16, न्यू बाजारपारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पार कर दी। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, राहुल जैन पुत्र कैलाशचंद जैन, निवासी न्यू बाजारपारा, सूरजपुर, जो स्थानीय हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि उन्होंने दिनांक 1 -अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल (पंजीकरण क्रमांक सीजी-15-डीई-5204) घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह 2 सितंबर को जब उन्होंने वाहन देखने गए, तो वह गायब था। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। चोरी गई बाइक की कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने थाना सूरजपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा कैमरों की रिकॉर्डिंग भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।