आरोपी गिरफ्तार, ₹ 1,12,200 लाख का मशरुका जप्त।
सीधी:- नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कोरी सर के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रभार कुसमी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मड़वास श्री भूपेश बैश के सतत देख रेख में चौकी प्रभारी टिकरी सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ सशक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 05.185 किलो ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी टिकरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कतरवार निवासी मुनि महेश मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर टिकरी की ओर आ रहा है।सूचना पर पुलिस टीम ने चौकी के सामने घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान सफेद कलर की टीवीसी मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक पीले रंग की बोरी से 01 पैकेट गांजा (कुल वजन 05.185 किलोग्राम अनुमानित कीमत ₹62,200) बरामद किया गया। बरामदगी के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल (कीमत ₹40,000) एवं मोबाइल (कीमत ₹10,000) भी जप्त किए गए। इस प्रकार कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग ₹1,12,200 है।
बरामद गांजा को मौके पर विधिवत सील कर सुरक्षित किया गया। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है। साथ ही, आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहाँ से लेकर आए थे और इसकी आपूर्ति किसे की जानी थी, इस संबंध में विस्तृत जाँच जारी है।
इस कार्रवाई में पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी, प्रधान आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, आरक्षक कमलेश कुमार प्रजापति, सखाराम सिंह धुर्वे, नायक जगदीश शुक्ला तथा थाना मड़वास से आरक्षक राकेश पटेल, मोनू राठौर का सराहनीय योगदान रहा।