Breaking News

विजयदशमी पर धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक बना रावण दहन — नागपुर में दिखा भव्य नज़ारा

Crimekillernews.com

नागपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में रामलीला मैदान नागपुर में भव्य आतिशबाज़ी के साथ विशाल रावण दहन का आयोजन किया गया। लगातार तीसरे वर्ष युवा रावण दहन समिति, नागपुर के द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले उपस्थित रहीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, गणेश मिश्रा, ऊदल जायसवाल, धनेश यादव, संजय राय, भोला प्रसाद जायसवाल, कवि शंकर जायसवाल एवं आनंद ठाकुर मंचासीन रहे।रावण दहन के दौरान आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जगमगा उठा और पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।युवा रावण दहन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में धर्म, सत्य और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों के प्रति आस्था और प्रेरणा जगाना है।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …