Breaking News

मंत्री का दास कर रहा वसूली, अवैध कारोबारियों को संरक्षण!

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़/कोरिया।

छत्तीसगढ़ शासन में पदस्थ एक मंत्री के दास को लेकर इन दिनों जिलेभर में चर्चाएं जोरों पर हैं। आरोप है कि मंत्री का यह करीबी दास इलाके में घूम-घूमकर अवैध वसूली करता है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिले के सभी बड़े अवैध कारोबारी इसी दास के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। चाहे जुआ-सट्टा हो, अवैध शराब का कारोबार या अन्य गोरखधंधे—सबमें मोटा रकम वसूलकर मंत्री का दास सुरक्षा कवच प्रदान करता है।लोगों का कहना है कि इस दास की वसूली से आम जनता परेशान है, वहीं प्रशासन इस पर मौन साधे बैठा है। सवाल उठ रहा है कि क्या शासन-प्रशासन इस मामले की जांच करेगा और क्या मंत्री अपने दास की करतूतों पर कोई जवाब देंगे? आम जनता की यही मांग है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …