Breaking News

मनेंद्रगढ़ शहर: अवैध कारोबारों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस विभाग

Crimekillernews.com

क्राइम किलर न्यूज मनेंद्रगढ़।

मनेंद्रगढ़ शहर में लगातार बढ़ रही अवैध गतिविधियों ने आम नागरिकों की नींद उड़ा दी है। जुआं, सट्टा, अवैध शराब और नशीली इंजेक्शन जैसे कारोबार खुलेआम फल-फूल रहे हैं, लेकिन इन पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

तबादला नीति….पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अपराधी तंत्र बेखौफ होकर कारोबार चला रहे हैं, मानो उन्हें किसी का डर ही नहीं है। सूत्रों के अनुसार, वर्षों से मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों पर सांठगांठ और मिलीभगत के गंभीर आरोप लग रहे हैं। यही वजह है कि अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने की बजाय वे लगातार और मजबूत हो रहे हैं।जनता सवाल उठा रही है कि आखिरकार जब पुलिस प्रशासन का दायित्व कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण है, तो इन अवैध गतिविधियों को पनपने क्यों दिया जा रहा है। शहरवासियों की मांग है कि उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की भूमिका स्पष्ट की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …