खरगौन की रहने वाली युवती आवेश के घर पहुंच पहुंची थी प्रेमी आवेश के साथ कहासुनी हुई।
बिजली तारों में उलझने के कारण जांझोकिम से बची युवती हाथ पैर में आई चोट प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद भाग निकला रिपोर्ट युवती ने लगाए आरोप आवेश ने धोखा देकर दूसरी युवती से कर ली शादी युवती ने किया हंगामा तो आवेश ने मुंह दबाकर किया मारपीट प्रेमी का हाथपाकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर ले गई और लगा दी छलांग घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना।