Breaking News

*मोर स्कूल मोर इतिहास का विमोचन*

Crimekillernews.com

सूरजपुर। क्राइम किलर न्यूज।

शासकीय प्राथमिक शाला पीपर डांड में 79 वॉं स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्सव धूमधाम से मनाया गया । जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मोर स्कूल मोर इतिहास का विमोचन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पंच सरपंच के द्वारा हुआ जिसमें विद्यालय स्थापना वर्ष 2005 आज़ पर्यन्त तक विद्यालय का इतिहास को जानकर सभी ग्राम वासी बहुत प्रभावित हुए इतिहास लेखन कर्ता नव पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल की अत्यधिक प्रशंसा की। राजेन्द्र जायसवाल ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं 15 अगस्त 1947 को हमारा देश कैसे आज़ाद हुआ इस पर प्रकाश डाल कर बताया गया। प्रधान पाठक किशुन राम मराबी ने सभी अतिथियों को 79 वॉं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी पंच राज कुमार, श्री मती राजकुमारी , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री नारायण सिंह सदस्य अमर साय तेज राम सरोज निरंजन सिंह इत्यादि एवं वरिष्ठ ग्राम वासी नवयुवक, महिला शक्ति इत्यादि उपस्थित रहे।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …