Breaking News

मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली बनी अवैध कारोबारों का गढ़ – पुलिस की नाकामी उजागर

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़ – सिटी कोतवाली क्षेत्र इन दिनों अवैध गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में न केवल जुआं और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है बल्कि संरक्षण देने वालों पर भी सवाल उठ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक नदी पार क्षेत्र में लंबे समय से जुआं खिलाने वाला आकाश उरांव सक्रिय है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसके पीछे किसी बड़े संरक्षणदाता का हाथ है, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही है।यही नहीं, सूत्र बताते हैं कि कोतवाली थाने में ही एक ऐसा स्टाफ तैनात है जो अक्सर शराब के नशे में रहता है और वर्दी की आड़ में न होकर बिना वर्दी में क्षेत्र में वसूली करता नजर आता है। हैरानी की बात तो यह है कि इन सबके बावजूद संबंधित कर्मी को स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया। इससे लोगों में सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार विधायक ने किन तथ्यों को नज़रअंदाज़ कर इस महानुभाव को सम्मानित किया।

👉 यह मामला एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है – क्या मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में कानून व्यवस्था सिर्फ नाम भर रह गई है?

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …