सच्चाई की तलाश में क्राइम किलर न्यूज निष्पक्ष खबर।
मनेंद्रगढ़। आधी रात कोतवाली में पत्रकार और पुलिसकर्मी के बीच हुई बहस ने शहर में चर्चाओं का माहौल बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, पत्रकार किसी मामले में एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन वहां पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई।स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इस मामले को सेंसिटिव बनाकर पत्रकार के खिलाफ ही मामला तैयार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार महेंद्र शुक्ला, सतेंद्र गुप्ता और अन्य दो लोग एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन घटनाक्रम ने अचानक नया मोड़ ले लिया। अब सवाल उठ रहा है कि उस रात कोतवाली में वास्तव में हुआ क्या? क्या पत्रकारों को किसी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है?
जब इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा— “जांच जारी है, फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। मामला संवेदनशील है।”