Breaking News

मनेंद्रगढ़ वन मंडल में अवैध लकड़ी कटाई पर सन्नाटा!

Crimekillernews.com

क्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़।

डीएफओ मनीष कश्यप की कार्यशैली पर उठे सवाल

मनेंद्रगढ़ वन मंडल में लगातार हो रही अवैध लकड़ी कटाई को लेकर अब जनचर्चा तेज हो गई है। सवाल ये है कि वनमंडलाधिकारी आखिर क्यों मौन हैं? जंगलों में दिन-ब-दिन पेड़ों की कटाई की जा रही है, लेकिन विभाग की कार्रवाई नदारद है।सूत्रों के अनुसार, कटाई का काम योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग की निगरानी कहीं नजर नहीं आ रही। कई क्षेत्रों में यह भी देखा गया है कि निर्माण कार्यों के नाम पर लीपापोती कर जंगलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।वन संरक्षण के लिए जिम्मेदार डीएफओ मनीष कश्यप की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। क्या यह चुप्पी विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है?स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि यदि इसी तरह लापरवाही जारी रही तो आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ का हरा-भरा जंगल सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगा।

👉 शासन-प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई कर जंगलों की रक्षा करनी चाहिए।

About pradeep patwa

Check Also

छत्तीसगढ़: वन विभाग में नियमों की उड़ रही धज्जियां, मनेंद्रगढ़ वन मंडल बना उदाहरण

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज | छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के वन विभाग में एक बार फिर नियमों की …