Breaking News

जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में फिर गूंजा भ्रष्टाचार का नाम, डूंगला पंचायत में मुरूम घोटाला चर्चा में

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़ | क्राइम किलर न्यूज़

जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में एक बार फिर भ्रष्टाचार ने दस्तक दे दी है। कुछ समय तक चल रही शांत व्यवस्था अब फिर पुराने दौर की ओर लौटती नजर आ रही है।विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस बार मामला डूंगला पंचायत का है, जहां मुरूम घोटाला तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि कागजों में मुरूम की भरमार दिखाई गई, लेकिन जमीन पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आया।ग्रामीणों का आरोप है कि मुरूम आपूर्ति के नाम पर लाखों रुपये का गबन कर लिया गया है। जहां गांव की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर मुरूम बिछाया जाना था, वहां हकीकत में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा।पूर्व में एक बाबू के भ्रष्टाचार से थर्राया था पूरा जनपद पंचायत कार्यालय, और अब फिर उसी तरह का माहौल बनता दिख रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि इस बार किसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया?ग्रामीणों ने नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत को योजनाओं के नाम पर लूटा जा रहा है, और जनता के पैसों का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है।सूत्रों की मानें तो मामला अब जांच एजेंसियों के दरवाजे तक पहुंचने की कगार पर है, और जल्द ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।नजरें अब जांच प्रक्रिया और शासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

About pradeep patwa

Check Also

छत्तीसगढ़: वन विभाग में नियमों की उड़ रही धज्जियां, मनेंद्रगढ़ वन मंडल बना उदाहरण

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज | छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के वन विभाग में एक बार फिर नियमों की …