श्रावण मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को हसदेव गंगा तट से होगा जल भराव, शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सिद्ध बाबा धाम पहुंचेगी यात्रा
मनेंद्रगढ़। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा जब सिद्ध बाबा बोल बम कांवरिया संघ एवं समस्त शिव भक्तों के तत्वावधान में एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह विशाल धार्मिक यात्रा श्रावण मास के अंतिम सोमवार दिनांक 4 अगस्त को प्रातः 6 बजे हसदेव गंगा तट से जल भरकर प्रारंभ होगी और नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सिद्ध बाबा धाम पहुंचेगी।
यात्रा का शुभारंभ विधिवत रूप से मंत्रोच्चार, आरती व भोलेनाथ की जयघोष के साथ किया जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ शिवभक्ति में लीन रहेंगे। यह धार्मिक शोभायात्रा नगर के स्कूल रोड, श्रीराम मंदिर के सामने, गांधी चौक, छोटा साईं मंदिर, खेड़िया टॉकीज, मौहरपारा से होती हुई सिद्ध बाबा धाम पहुंचेगी, जहां भक्तगण जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन-अर्चन करेंगे।
मुख्य आकर्षण:
🔹 भोले बाबा की भव्य झांकी – बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति
🔹 डिजीटल साउंड सिस्टम – धार्मिक भजनों एवं शिव तांडव से गूंजेगा वातावरण
🔹 ड्रोन कैमरे द्वारा वीडियो ग्राफी – सम्पूर्ण यात्रा का विशेष दृश्यांकन
🔹 पुष्प वर्षा एवं जल छिड़काव – भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
🔹 विश्राम स्थल एवं जलपान व्यवस्था – मार्ग में जगह-जगह सहयोगी शिवभक्तों द्वारा की जाएगी व्यवस्था
संघ की अपील:
सिद्ध बाबा बोल बम कांवरिया संघ के पदाधिकारियों ने समस्त नगरवासियों, युवाओं, मातृशक्ति एवं श्रद्धालुजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य यात्रा में सम्मिलित होकर बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें। यह आयोजन श्रद्धा, एकता, और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, जिसमें भागीदारी स्वयं को शिवमय करने का अवसर है।