Breaking News

छात्रों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

Crimekillernews.com

नशे से दूरी है जरूरी; स्कूलों में जागरूकता अभियान

सीधी. ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को विद्यालय में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। पुलिस चौकी टिकरी अन्तर्गत

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में 300 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रमों में छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, जबकि शिक्षा उजाले की राह है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर ही हम एक उज्ज्वल राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।’ जिसमें मुख्य रूप से टिकरी चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी अपने बल के साथ मौजूद रहे साथ ही टिकरी प्राचार्य बसन्ती सिंह व शिक्षक गण उपस्थित रहे

 

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …