Breaking News

बिजली दर को लेकर सियासी घमासान, कांग्रेस का तीखा पलटवार

Crimekillernews.com

किसानों और आम जनता के साथ खिलवाड़ का आरोप।

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में बढ़ी बिजली दरों पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने इसे किसानों और आम जनता के साथ खुला धोखा करार दिया है।

पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां आम लोगों की जेब पर सीधा हमला कर रही हैं। खासकर गरीब, मध्यम वर्ग और खेती पर निर्भर किसान वर्ग इस निर्णय से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब चुनाव से पहले बिजली बिल हाफ करने का वादा किया गया था, तो अब ये बोझ जनता पर क्यों डाला जा रहा है?

प्रमुख बिंदु:

बिजली दरों में इजाफा: आम आदमी और किसान पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ।

कांग्रेस का पलटवार: सरकार पर वादाखिलाफी और जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप।

जनता में नाराजगी: मनेंद्रगढ़ सहित पूरे अंचल में गुस्सा, प्रदर्शन की तैयारी।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने दरों में संशोधन नहीं किया, तो सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …