प्रदीप पाटकर।
मनमोहक दृश्य ने भक्तों का मन मोहा, केदारनाथ के तर्ज पर बना मंदिर बना आस्था का केंद्र
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित सिद्धबाबा धाम में सावन के पहले सोमवार को आस्था का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचने लगी। पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
सिद्धबाबा मंदिर की खास बात यह है कि यह केदारनाथ धाम की तर्ज पर निर्मित है। इसकी भव्यता और शिल्पकला श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती है। सावन के महीने में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, और आसपास का प्राकृतिक दृश्य भक्तों के मन को और भी अधिक भावविभोर कर रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिद्धबाबा धाम अब केवल क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल बनता जा रहा है। सावन में यहां हर सोमवार को हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
भक्ति, भव्यता और व्यवस्था का सुंदर संगम सिद्धबाबा धाम को सावन में और भी दिव्य बना देता है।