जिले के कई क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की शराब बिकती है जिससे शासन को प्रति वर्ष करोड़ों का चुना लग रहा है।
नई सोच,,,युवाओं के संघ
मनेंद्रगढ़:- दरअसल मामला अवैध शराब को लेकर है जानकारी अनुसार आपको बता दें शासन की नाक के नीचे शराब माफिया का खेल चल रहा है मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक अवैध शराब की तस्करी पर लगातार सवाल उठ रहें हैं और जगह जगह क्षेत्र में शराब बिकने से आबकारी विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है इन सब बातों को लेकर पत्रकार ने ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर साहब से विभाग के कुछ लापरवाह अधिकारियों की साठगांठ की शिकायत किया।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब भेजी जाती है सूत्रों का दावा है कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों से रोजाना लाखों की शराब ट्रकों और अन्य वाहनों में भरकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों (क्षेत्रों) में पहुंचाई जा रही है।यह पूरा नेटवर्क इतने संगठित ढंग से काम कर रहा है चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी भी आंख मूंदे रहते हैं कुछ मामलों में तो मोटी रकम रिश्वत लेकर वाहन को बिना रोक टोक पार करा दिया जाता है।
नागपुर क्षेत्र में विगत दिन आबकारी विभाग का छापा बहु चर्चित अवैध विक्रेता के यहां पड़ा था यह पूरा मामला पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है कि आबकारी विभाग का छापा पड़ा किंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ जबकि बताया जा रहा है अवैध शराब बरामद किया गया किंतु मनेंद्रगढ़ के आबकारी विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा सांठगांठ कर अवैध व्यापारी को खुला संरक्षण दे दिया स्थानीय नेता ने जी ने अपना नाम जाहिर न करने के शर्त पर आबकारी विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाया।