Breaking News

पत्रकार ने लगाया पुलिस कप्तान सीधी पर गंभीर आरोप,,,सीधी जिले में मची खलबली।

Crimekillernews.com

सीधी की जनता मांगे जवाब,,,कब तक पत्रकारों तक जुल्म ढाया जाएगा।

सीधी:- आज हम बात करेंगे सीधी जिले से नौड़िया गांव से पत्रकारिता कर रहें राजेश सिंह जी की जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सीधी के पुलिस अधीक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हुए है इनका कहना है कि एसपी साहब के कहने से सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ने मुझे उठवा लिया उठवाने के पीछे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेना बताया जा रहा है और आगे वीडियो में इनका कहना है थाना प्रभारी और पुलिस कप्तान के निर्देशों में मुझे खूब पिटवाया गया और इनके द्वारा भी मारा गया जानकारी मांगना गलत है क्या..?

सवाल,,,क्या पुलिस कप्तान सीधी इस सब में सम्मिलित हैं।

आखिरकार कब तक पत्रकार के ऊपर उत्पीड़न किया जाएगा।

पत्रकार सवाल नहीं करेगा तो कौन करेगा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है पत्रकार।

पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच हो।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …