Breaking News

नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार का खेल,,,,स्थानीय सूत्रों का कहना था सब्जी मंडी जोड़ा तालाब में सफाई के नाम लाखों का भ्रष्टाचार।

Crimekillernews.com

सीएमओ रहीं मुक्ता सिंह चौहान को आखिरकार किस कारण से निलंबित किया गया,,?

मनेंद्रगढ़:- दरअसल यह मामला मनेंद्रगढ़ नगर पालिका से जुड़ा हुआ है जहां पर कुछ दिन पहले पदस्थ सीएमओ को निलंबित कर दिया गया निलंबित करने का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया बताया जा रहा है पूर्व में सूरजपुर जिले में पदस्थ रहीं मुक्ता सिंह चौहान को वहां पर भ्रष्टाचार से लिप्त दुकानों का आवंटन एवं आवंटित दुकानों के किराए दारों के नाम पट्टा बनाए जाने हेतु निलंबित किया गया है किंतु क्या यह मनेंद्रगढ़ से संबंधित है या फिर निलंबन के पीछे की और कोई कहानी है,,,,सवाल इस लिए खड़े हो रहें हैं क्योंकि मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 11 सब्जी मंडी में जोड़ा तालाब में सफाई भ्रष्टाचार स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि सत्ता धारियों ने लगभग में 75 लाख रुपए का कार्य करवा दिया बिना प्रस्ताव के ही या फिर यह बोला जा सकता है कि तालाब सफाई के नाम पर 75 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान को निलंबित होने का मुख्य कारण यही तालाब का सफाई कार्य बताया जा रहा नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पालिका के अकाउंटेंट के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि इस पूरे भ्रष्टाचार में सहयोग प्रदान करें किंतु इस प्रकार से नहीं रहा जिससे अधिकारी को निलंबन मिला और अकाउंटेंट को मौत की सजा।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …