“शाला प्रवेश उत्सव” मनाया गया बरबसपुर माध्यमिक विद्यालय में।
pradeep patwa
July 2, 2025
अंतराष्ट्रीय, अन्य, अन्य राज्य, ई-पेपर, खेल जगत, छत्तीसगढ़, दुर्ग संभाग, धर्म, बस्तर संभाग, बिजनेस, बिलासपुर संभाग, मध्यप्रदेश, राजनीति, रायपुर संभाग, राष्ट्रीय, विज्ञानं, वीडियो, संपादकीय, सरगुजा संभाग
24 Views
CRIME KILLER INPUT

जनपद सदस्य मनेंद्रगढ़ रीना अग्रवाल की उपस्थिति में।
मनेंद्रगढ़/बरबसपुर:- जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर के माध्यमिक विद्यालय में आज बड़े धूम धाम से “शाला प्रवेश उत्सव” मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम बच्चों को तिलक लगाया और बच्चों को गणवेश वितरण किया गया और मिठाई खिलाई गई तत्पश्चात शाला में प्रवेश कराया गया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के राहों पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा उद्वोधन दिया गया जिसमे जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को अच्छे से पढ़ने और नियमित विद्यालय आने की बात कही और बच्चों को सरकार से मिल रही शिक्षा के अहम बातें बताई गई शिक्षा सब का अधिकार है यह कहना रहा जनपद सदस्य रीना अग्रवाल का कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच सोनमति सिंह,उप सरपंच दीपांशु शर्मा ,, पंच सुरेंद्र अग्रवाल ,,जन भागीदारी अध्यक्ष संतोषी प्रजापति ,,प्रधानाध्यापक निराला शिक्षिका,अर्चना तिवारी,,भावना और कार्यक्रम के सफल संचालक शिक्षक संतोष ने शाला प्रवेश उत्सव मनाया।