Breaking News

भाजपा जिला मंत्री बने शारदा गुप्ता, कहा पूरी निष्ठा से करूंगा जिम्मेदारी का निर्वहन  

Crimekillernews.com

Input crime killer news baikunthpur 

 

गत दिवस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा घोषित की गई , जिसमें लंबे समय से भाजपा संगठन में काम कर रहे अनुभवी युवा नेता शारदा प्रसाद गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है । जिस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है । अपने सौम्य एवं मधुर व्यवहार के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं साथ ही अपनी सरलता की वजह से वरिष्ठों के भी प्रिय हैं। 

मूल रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठ भूमि से आने वाले शारदा गुप्ता संघ में प्रथम वर्ष प्रशिक्षित हैं । ये शुरू से ही मेधावी छात्र थे और इनकी शिक्षा दीक्षा भोपाल स्थित आवासीय विद्यालय शारदा विहार में हुई जहां पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी रहे और छात्र संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किए , यही कारण है कि छात्र जीवन में ही छात्र अधिकारों की लडाई लड़ने वाले इस युवा नेता ने बैकुंठपुर महाविद्यालय में अध्ययन करने के साथ ही छात्र संघर्ष समिति का निर्माण कर छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया। इनकी सक्रियता से प्रभावित होकर वर्ष 2008 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन्हें जिला सहसंयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री, जिला प्रशिक्षण प्रमुख, और युवा मोर्चा कोरिया के जिला महामंत्री तथा कोरबा लोकसभा के सोशल मीडिया के संयोजक के रूप में इन्होंने अपनी अद्भुत संगठन क्षमता को प्रदर्शित किया है । राजनीति के साथ साथ ये विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं । और वर्तमान में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया के जिलाध्यक्ष भी हैं। वहीं सामाजिक क्षेत्र के अन्य संगठन स्वदेशी जागरण मंच के वर्तमान जिला संयोजक के रूप में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। 

इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी तक का लंबा सफर अपनी योग्यता और धैर्य के साथ तय किया है । 

नवनियुक्त जिला मंत्री शारदा गुप्ता ने इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी सहित भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि वे सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए संगठन के समस्त दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …