pradeep patwa
June 23, 2025
अंतराष्ट्रीय, अन्य, अन्य राज्य, ई-पेपर, खेल जगत, छत्तीसगढ़, दुर्ग संभाग, धर्म, बस्तर संभाग, बिजनेस, बिलासपुर संभाग, मध्यप्रदेश, राजनीति, रायपुर संभाग, राष्ट्रीय, विज्ञानं, वीडियो, संपादकीय, सरगुजा संभाग
6 Views
सौरभ साहू/सूरजपुर।

भारतीय स्टेट बैंक समय समय पर सामाजिक दायित्व को निभाते रहती है और जरुरत मंदों के मदद को लेकर हर संभव प्रयास करती है,,जहां इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए घायलों की प्राथमिकता व महत्वपूर्ण जरूरत रक्त को लेकर अभियान छेड़ा है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक ने स्थापना दिवस के अवसर पर 23,24,25 जुन को मेगा ब्ल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपिल कि है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ब्ल्ड डोनर यानी रक्त दाता को 500 सौ रुपए देने की भी पहल की है,, जों हर रक्त वीर के खाते में जमा किया जाएंगे,,,,
