Breaking News

Crimekillernews.com

सौरभ साहू/सूरजपुर।

भारतीय स्टेट बैंक समय समय पर सामाजिक दायित्व को निभाते रहती है और जरुरत मंदों के मदद को लेकर हर संभव प्रयास करती है,,जहां इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए घायलों की प्राथमिकता व महत्वपूर्ण जरूरत रक्त को लेकर अभियान छेड़ा है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक ने स्थापना दिवस के अवसर पर 23,24,25 जुन को मेगा ब्ल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपिल कि है,,जहां भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ब्ल्ड डोनर यानी रक्त दाता को 500 सौ रुपए देने की भी पहल की है,, जों हर रक्त वीर के खाते में जमा किया जाएंगे,,,,

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …