Breaking News

क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस सहायता केंद्र टिकरी पर उठाया सवाल आखिरकार रेत माफियाओं पर मेहरबान क्यूं।

Crimekillernews.com

अभी लगातार रेत माफियाओं से मिलीभगत पर उठ रहें हैं सवाल ।

By Admin 

सीधी/टिकरी:- दरअसल मामला सीधी जिले मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी पुलिस सहायता केंद्र की है जहां पर पुलिस पर रेत माफियाओं की मिलीभगत का अंदेशा और क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है विश्वस्त सूत्रों के जानकारी अनुसार आपको बता दें की मड़वास थाना के टिकरी पुलिस सहायता केंद्र सवालों के घेरे में आ रहा है क्युकी स्थानीय लोगों एवं सूत्रों का कहना है की हमारे क्षेत्र में गोपद नदी से लगातार अवैध रूप से रेत की चोरी की जा रही है किंतु जब हम इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस से चर्चा करते हैं तो वहां से एक मायूसी भरा लब्ज़ निकलता है की जब तक हम पहुंचते है तब तक रेत माफियाओं तक खबर पहुंच चुकी होती है और वह घटना स्थल से दर किनार हो जाते हैं। अब आगे स्थानीय सूत्रों का कहना है की जब हमने इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हैं तो उनके द्वारा भी संतोष जनक उत्तर नही मिल पा रहा है रेत चोरी में केवल हमको नुकसान नहीं हो रहा है राज्य,देश, प्राकृत,और वातावरण पर भी खतरा बना हुआ है और लगातार जल स्तर भी घटता जा रहा है।

अब देखना यह है की इस प्रकार के सवालिया खड़ा करने वाली खबर पर शासन प्रशासन की किस प्रकार की कार्यवाही सामने आती है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …