जांच दल आने से पहले हो जाता है मुखवीरी पुलिस सहयता केंद्र टिकरी से मुंशी की संलिप्ता।

सीधी/टिकरी :- मामला सीधी जिले के तहसील मड़वास के ग्राम पंचायत टिकरी से निकल कर आई है जहां पर पता चला है रेत माफियाओं से मिलकर सहयाता केंद्र टिकरी में प्रधान आरक्षक की संलिप्ता से धडल्ले से पूरी रात अवैध रेत उत्तखनन किया जा रहा है सूत्र के जानकारी अनुसार आपको बता दें की विगत रात्रि में करीब 12 से 13 ट्रैक्टर रेत चोरी में गोपद नदी में लगे हुए थे जिसपर संबंधित विभाग की दबिश होने से पहले ही रेत माफियाओं तक मुखविरी कर फुर्र करवा दिया गया जिसमे एक ट्रैक्टर को रेत से लोड पाया गया जिसको प्रधान आरक्षक के द्वारा रात्रि में सहयाता केंद्र तक लाया गया किंतु मिलीभगत और स्थानीय नेताओं के संरक्षण में उक्त ट्रैक्टर को बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया। आपको बता दें अवैध रेत के उत्खनन मामले में स्थानीय पुलिस की मुखबिरी करना संदेश प्रद बना हुआ है स्थानीय सूत्रों की माने तो पुलिस विभाग के पदस्थ मुंशी के द्वारा प्रति ट्रैक्टर 2 हजार रुपए वसूला गया मुंशी की संलिप्ता के कारण बड़े पैमाने में रेत की चोरी बिना रॉयल्टी की जा रही है किंतु इसमें न तो संबंधित विभाग के आल्हा अधिकारी कुछ कर पा रहे और न ही खनिज विभाग किसी प्रकार की कार्यवाही कर पा रही है।
स्थानीय सूत्रों की माने तो पुलिस की संलिपता के कारण वे धड़क अवैध रेत चोरी किया जा रहा है किंतु शासन प्रशासन की कुंभकारणीय निद्रा अब तक नहीं खुल रही है।