*छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय शराब की बिक्री होती है फिर ढाबे में कहां से आती है अंग्रेजी शराब…????
कोरिया/बैकुंठपुर:- दरअसल यह मामला कोरिया जिला का हैं जहां पर कलेक्टर कार्यालय के सामने एक ढाबे में अर्षों से खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है किंतु इस बात की भनक आज तक शासन प्रशासन तक नहीं पहुंची जबकि प्रशासन की दूरी महज २०० मीटर पर हो फिर भी जानकारी का अभाव बना रहता है।
छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी शराब की दुकान से आप शराब की खरीदी कर सकते हैं बकायदा इसके लिए कई शराब भट्ठियों खोली गई है जिसमें शराब प्रेमियों को भटकने की कहीं जरूरत न पड़े किंतु समय का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि शराब दुकान आपको रात्रि के 10 बजे तक ही खुला रहेगा।
ध्यानाकर्षण करते हुए आपको बता दें की जिले कलेक्टर कार्यालय के सामने खुले आम अवैध शराब बेची जा रही है स्थानीय सूत्रों की माने तो रात्रि के मध्यरात्रि तक अवैध शराब की बिक्री की जाती है,खुले आम भ्रष्टाचार एवं अवैध काम को शासन प्रशासन के द्वारा संरक्षित कर बढ़ावा दिया जा रहा है इस लिए वर्षों से चल रहे कलेक्टर कार्यालय के सामने ढाबे में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लग चुकी होती आवकारी विभाग के छापेमार कार्यवाही पर उठ रहे सवाल।