Breaking News

*कुडेली में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 8 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त*

Crimekillernews.com

*आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज*

 

*कोरिया, 19 मई 2025/*
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत बैकुंठपुर की टीम ने ग्राम कुडेली, जिला कोरिया में दबिश देकर 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। यह शराब सत्यनारायण पिता रूपसाय के कब्जे से बरामद की गई।

जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व वृत प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा ने किया। साथ में आबकारी उप निरीक्षक आनंद राम भोई, मुख्य आरक्षक किसुन राम, बबुआ राम, आरक्षक नरेन्द्र राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े एवं महिला नगर सैनिक रुमा ने सराहनीय भूमिका निभाई।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …