Breaking News

*तेंदूपत्ता की अवैध रूप से तोड़ाई की जा रही है ग्रामीणों के विरोध करने पर भी किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं जिम्मेदार बेखबर।* 

Crimekillernews.com

 *किसके संरक्षण में चल रहा अवैध रूप से तेंदूपत्ता का तोड़ाई का काम* 

 *ब्रेकिग न्यूज़ हनुमना मऊगंज* 

खबर मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हाटा समिति के फड़ लोढ़ी के जंगल में बिना अनुमति के अवैध रूप से मुस्लिम लोगों के द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ा जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया और भद्दी भद्दी गालियां दी गई और उनके द्वारा कहा गया कि जहां शिकायत करना है तो कर दो वन विभाग के अधिकारीयो से हम लोगों की बात हुई है कोई कुछ नहीं कर सकते। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है इसी तरह से बात की जाए जहां कैलाशपुर पिपराही सहित जंगली क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से तेंदूपत्ता की तोड़ाई की जा रही है जिम्मेदार बेखबर हैं जिला प्रशासन से मांग की गई है कि कार्यवाही की जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिम्मेदार के द्वारा मोटी रकम लेकर अवैध रूप से तेंदूपत्ता तुड़वाया जा रहा है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …