Breaking News

कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल एवं सकल हिन्दू समाज ने किया प्रदर्शन

Crimekillernews.com

Sidhi/madwas 

जम्मू कश्मीर पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं को बिना किसी कसूर के इस्लामिक आतंकवादियों ने हिंदुओ को जान से मार दिया गया इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल प्रखण्ड मझौली एवं समस्त हिन्दू समाज ने आतंकियों का पुतला फुँक के प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए वही केंद्र सरकार से माँग की गई कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बन्द करो तथा पहलगाँव हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग करता है 

ऐसी वारदात पर हिन्दू समाज घोर निंदा करता है एवं दोषियों पर ठोस कार्यवाही की माँग करता है

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल एवं समस्त हिन्दू समाज जिसमें मुख्य रूप से अंकित सोनी ,निलय मिश्रा, रीतेश मिश्रा, कपिल केसरी,विक्रांत सिंह,

 करन गुप्ता,अभय प्रधान ,ध्रुव गुप्ता ,सिंटू गुप्ता ,राकेश रोशन गुप्ता पवन गुप्ता ,ऋषि तिवारी ,रोहन गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,राजीव गुप्ता ,शिवम गुप्ता,पियूष, प्रदीप पांडेय,रवि शुक्ला, अरुण द्विवेदी, शिवेंद्र उपाध्याय तथा सैकड़ो हिन्दू समाज के लोग शामिल थे ।।

About pradeep patwa

Check Also

*एमसीबी जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ: अवैध कारोबारियों का साम्राज्य, प्रशासन मौन*

Crimekillernews.com*सट्टा,नशा,अवैध शराब और कबाड़ कारोबार का अड्डा बनता जा रहा एमसीबी जिला* *भूपेंद्र सिंह गंभीर* …