Breaking News

चरचा खदान हादसे में मृत दिगेश्वर सिंह के परिवार से मिले विधायक भईया लाल 

Crimekillernews.com

कॉलरी व ठेका प्रबंधन के मुखिया अफसर से बात कर मुआवजे पर त्वरित कार्रवाई का दिया आदेश।

बैकुंठपुर कोरिया – चरचा कोयला खदान में विगत दिनों हुई घटना में मृत दिगेश्वर सिंह के घर शुक्रवार को बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े शोकाकुल परिवार से मिलने बरबसपुर पहुंचे । विधायक भईया लाल राजवाड़े ने मृतक के पिता शोभित सिंह और परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उनके दुख के घड़ी में सभी प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही विधायक भईया लाल राजवाड़े ने मृतक के परिवार को दुर्घटना पश्चात ठेका प्रबंधन से मिलने वाले समस्त प्रकार के मुआवजे और परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने को लेकर मुखिया अफसर से बात किया और जल्द ही सहजता पूर्वक सारी प्रक्रिया को अमल में लाने आदेश दिया। मृतक का परिवार अपने दुख के घड़ी में पूर्व मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े को अपने बीच देखकर उनका आत्मीय रूप से आभार जताया। विधायक भईया लाल राजवाड़े जी के साथ बरबसपुर क्षेत्र के युवा नेता सुरेंद्र अग्रवाल,कोरिया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत पाटकर,सीताशरण साहू,बीरेंद्र सिंह,वार्ड पंच रणधीर सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह,संदीप पटेल,मोंटी सहित कोडीपारा व बरबसपुर के ग्रामीण जन उपस्थित रहे

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …