संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती टिकरी में मनाई गई।
pradeep patwa
3 weeks ago
अंतराष्ट्रीय, अन्य, अन्य राज्य, ई-पेपर, खेल जगत, छत्तीसगढ़, दुर्ग संभाग, धर्म, बस्तर संभाग, बिजनेस, बिलासपुर संभाग, मध्यप्रदेश, राजनीति, रायपुर संभाग, राष्ट्रीय, विज्ञानं, वीडियो, संपादकीय, सरगुजा संभाग
35 Views
संविधान से चलता है”देश” अनमोल विचारक एवम महान व्यक्तित्व को दर्शाया देश समर्पण पर।

सीधी/टिकरी:- आज का दिन पूरा भारत महान व्यक्ति संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को समर्पित है और पूरे देश में बाबा साहब के स्मरण हेतु जयंती मनाई जाती है
जिले के टिकरी ग्राम पंचायत में संविधान निर्माता की जयंती मनाई गई जिसमे पंचायत के गणमान्य नागरिक एवम पंचायत के मुखिया तिलकराज सिंह उपस्थित थे युवाओं के द्वारा कार्यक्रम की अगुवाई की गई करुणाशिंधु परौहा,श्रीनिवास साकेत,सुमंतलाल साकेत,विनय गुप्ता,प्रमोद प्रजापति,कैलाश साकेत,एवम ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित नागरिक की उपस्थिति में संविधान निर्माता की जयंती में द्वीप प्रज्वलित कर जयंती मनाई गई।