*रेलवे प्रशासन की अनदेखी पर वार्ड पार्षद ने खुद उठाया कदम, स्टेशन के बाहर लगीं स्ट्रीट लाइट्स*
भूपेंद्र सिंह गंभीर
क्राइम killer न्यूज़
मनेंद्रगढ़। रेलवे परिक्षेत्र में लंबे समय से फैले अंधकार को दूर करने के लिए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ने अहम कदम उठाया है। वार्ड नंबर 08 के पार्षद द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को राहत मिली है।
गौरतलब है कि रेलवे परिक्षेत्र में साफ-सफाई की कमी, टूटी-फूटी सड़कें और अंधकार के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को कई बार समाचारों के माध्यम से उठाया गया, लेकिन रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं दिखे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है और यात्रियों की सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। रेलवे कॉलोनियों की हालत बदतर हो चुकी है, जबकि राजस्थान भवन से लेकर स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे एवं निम्न दर्जे की कम रोशनी वाली लाइटो के कारण यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन की उदासीनता के कारण वार्ड नंबर 08 के पार्षद ने खुद पहल करते हुए स्टेशन के बाहर स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, जिससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को रात में सुरक्षित आवाजाही की सुविधा मिल सके।
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह भी अपनी जिम्मेदारी निभाए और रेलवे स्टेशन रोड में बाकी बची रोड पर उच्च दर्जे की स्ट्रीट लाइट लगवाते हुए उस रोड की दशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए।