जेपी पावर प्लांट निगरी के टिकरी ग्राउंड में गाड़ी खड़ी करने का मनमाना तरीके से राहगीर परेशान।

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 14.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
सीधी/मड़वास:- जानकारी अनुसार आपको बता दें आज करीब शाम 7 बजे थानाप्रभारी मड़वास ने एनएच 39 रोड टिकरी ट्रांसपोर्टनगर पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोलिंग के दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने हेतु सभी ट्रांसपोर्टरों को एवम मौजूद सभी वलकर ड्राइवर को एनएच 39 में रोड किनारे गाड़ी खड़ी न करने की साफ हिदायत दी है कोई भी ड्राइवर अपनी गाडियां रोड पर नहीं खड़ा करेगा अगर ऐसा पाया गया तो चलानी कार्यवाही की जायेगी जिसके जिम्मदार स्वयं ड्राइवर एवम ट्रांसपोर्टर होंगे जब पार्किंग की सुविधा संबंधित प्लांट में है तो उसका उपयोग क्यों नही किया जा रहा है अगर आपके (ट्रांसपोर्टरों) पास समस्या है की पार्किंग में कम गाड़िया खड़ी हो पा रही है तो दूसरे पार्किंग की व्यवस्था स्वयं करें।
मनमाने तरीके से रोड में गाड़ी खड़ी करने से राहगीरों को परेशानी।
जेपी पावर प्लांट निगरी का ट्रांसपोर्ट नगर टिकरी में स्थित है जहां मालवाहक गाड़ी (बल्कर) की ठराव की व्यवस्था की गई है किंतु जब व्यवस्था की गई है तो उसका उपयोग किया जाए इस प्रकार से रोड में गाडियां खड़ी करना ड्राइवरों एवम ट्रांसपोर्टर की गलतियां है इस प्रकार का मनमाना नही चलना चाहिए जिससे राहगीरों को परेशानी हो अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी।