Breaking News

*गंदगी का अंबार पुराने बस स्टैंड सीधी की हालत देख नगरपालिका परिषद की कामचोरी व्यां करती तस्वीर*

Crimekillernews.com

प्रदीप कुमार पटवा

सीधी/मध्यप्रदेश:- आज हम बात करेंगे सीधी जिले की जहां पर पुराने बस स्टैंड में गंदगी का अंबार देखा गया और साफ सफाई पर दावा करती नगरपालिका निगम सीधी की कामचोरी सामने आई जानकारी अनुसार आपको बता दें कि जिला सीधी में जगह जगह कचड़ा पड़ा हुआ है इस प्रकार फैली गंदगी का खामियाजा शहर वासियों को अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर भुगतना पड़ रहा है नगर पालिका सीधी जिले के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ को इस बात पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत जानकारी अनुसार आपको बता दें कि सालाना शासन प्रशासन (सरकार) के द्वारा साफ सफाई के विशेष ध्यान हेतु खर्च वहन हेतु करोड़ों रुपए नगर पालिका को प्रदान करती है जिससे साफ सफाई बराबर होती है किंतु जिस प्रकार से सीधी शहर की इस्थिती बनी हुई है उससे अंदेशा लगाया जा सकता है की जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से नहीं कर रहे हैं।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …