Breaking News

*गर्म मौसम आने बाला है वर्षो से चिरमिरी में जल के एक एक बूंद की समस्या बनी हुई है।*

Crimekillernews.com

*क्या वर्षों की समस्या से निपटने के लिए तैयार है नगर निगम चिरमिरी।*


चिरमिरी/एमसीबी:- आज हम बात करेंगे जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की जिसके एक भाग चिरमिरी में पानी की समस्या वर्षों से गर्मी के मौसम में बना रहता है भीषण गर्मी के वजह से पानी का स्तर लगातार घटता ही जा रहा है और मानवीय जीवन के लिए यह बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हर गर्म के मौसम में झेलना पड़ता है लेकिन सवाल यहां उठता है की सरकार और शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है क्युकी इस प्रकार की समस्याओं की पूर्ति के लिए शहर वासियों के लिए पानी टैंकर के माध्यम से उपलब्ध करा सकती है।

*चिरमिरी में पानी के समस्या से निपटने के लिए क्या नगर निगम चिरमिरी तैयार है*

जानकारी अनुसार आपको बता दें कि नगर निगम चिरमिरी में लगभग में टैंकर की संख्या उतनी नहीं है की वह हर वार्डों (40) में भीषण गर्मी के बचाव में इन 3 महीनो की पानी की समस्या को पूर्ति कर सके। टैंकरों की जर्जर स्थिति जी हां जानकारी अनुसार आपको बता दें कि नगरनिगम चिरमिरी में इस्तमाल होने वाले टैंकर अंदर और बाहर दोनों तरफ से जंग खाए हुए पड़े हैं उसी टैंकरों में क्या नगर निगम चिरमिरी आने वाले इस भीषण गर्मी का सामना करेंगे।

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …