Breaking News

*चिरमिरी बना अवैध गांजा, सट्टा,शराब का गड़।*

Crimekillernews.com

चिरमिरी/छत्तीसगढ़

*एमसीबी/चिरमिरी* :- आज हम बात करेंगे कोयलांचल का दिल कहे जाने वाला शहर चिरमिरी की जो की एमसीबी जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का अहम हिस्सा है अभी तक हम चिरमिरी को काले हीरे की नगरी के नाम से जानते थे लेकिन आज हम चिरमिरी को अवैध गांजे का गड़ कह सकते है और कह सकते है सट्टे का मुख्यालय यहां पर अवैध शराब की बिक्री भी धडल्ले से होती है।

*अवैध धंधों पर अंकुश नहीं।*

सूत्रों की माने तो पूरे चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों सट्टा खिलवाने वाला एक युवा पीढ़ी हो रही है अवैध कारोबार का शिकार सट्टे की लत युवाओं, बच्चों को ले रही अपने शिकंजे में।किंतु शासन प्रशासन की बढ़ते अवैध काले कारोबार पर अंकुश न लगाना गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रलाणी को दर्शाती है।

*सट्टा बना अपराधों का जन्मदाता थाना प्रभारी मौन*

धीरे धीरे युवाओं और बच्चों को लकी ड्रा की भांति पैसा कमाने का लालच नए अपराधों का जन्म दाता सट्टे की लत ऐसा इस लिए बताया जा रहा है की एक रिपोर्ट के अनुसार सट्टा के आदि हुए लोगों ने अपना घरवार बेंच कर खुशहाल परिवार दर बदर भटकने के जिम्मेदार ठहराया लेकिन बात यहां युवा पीढ़ी एवम बच्चों की है पैसे की कमी के कारण कई बार गलत रास्तों पर चले जाते है। चोरी, लूट मार,अन्य कई प्रकार की घटनाओं को जन्म देकर युवाओं बच्चों को बर्बाद कर रहा है सट्टा।

*चिरमिरी थाना प्रभारी मौन अवैध सट्टा,गांजा,एवम शराब पर।*

सूत्रों की जानकारी के अनुसार आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की समूचा चिरमिरी शहर अवैध सत्ता अवैध गांजा अवैध शराब का गढ़ बन चुका है लेकिन शासन प्रशासन का इस और ध्यान ना देना अपराधों को बढ़ावा देने जैसा है खुले आम नियमों की उड़ रही धज्जियां अवैध कारोबारी के द्वारा धडल्ले से अवैध कार्य प्रणाली चल रही है न तो इस पर किसी नेता का ध्यान है और ही किसी अधिकारी का ध्यान है अगर इन अवैध कारोबारों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आप समझ सकते हैं रोजाना कोई न कोई घटना सामने आते ही रहती है जो समाज को प्रभावित एवम अपमानित करती है।

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …