बड़ी खबर.
आजतक गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से मौन व्रत पर है. जेल में मौन व्रत के दौरान लारेंस जेल अधिकारियों से इशारों में ही बातचीत कर रहा है. इधर हड़कंप इस बात का है कि जब-जब लॉरेंस मौन व्रत पर रहता है, तब तब कोई बड़ा कांड होता है. सूत्रों के मुताबिक जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार।