Breaking News

*लॉरेंस बिश्नोई फिर एक बार मौन व्रत पर*

Crimekillernews.com

बड़ी खबर.

 

आजतक गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से मौन व्रत पर है. जेल में मौन व्रत के दौरान लारेंस जेल अधिकारियों से इशारों में ही बातचीत कर रहा है. इधर हड़कंप इस बात का है कि जब-जब लॉरेंस मौन व्रत पर रहता है, तब तब कोई बड़ा कांड होता है. सूत्रों के मुताबिक जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है.

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार।

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …