Breaking News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

Crimekillernews.com

Baikunthpur koriya.

बैकुंठपुर- कोरिया जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया गया। जिसमें दिनांक 28.01.2025 को सुबह 11.00 बजे से मानस भवन बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतियोगिता निबंध, चित्रकला, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दिनांक 31.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को सम्माननीय मुख्य अतिथि कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं अन्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें ”न्यू लाईफ” हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ”न्यू लाईफ” इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिये जिसमें- भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय पुष्पांजली, तृतीय सुमन पासवान। रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय- पूर्णीमा, खुशी, जासमीन, आरती। निबंध प्रतियोगिता में सुनिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किये।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …