Pradeep patkar
साल 2008 में मुंबई में 26 नवंबर को हुए हमले के मुकदमे में
भारत एक बड़ी सफलता मिली है. जेल में बंद पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को जल्द भारत लाया जा सकता है. अमेरिकी अपील कोर्ट के जजों के एक पैनल ने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है. इसके बाद तहव्वुर राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए 26/11 हमलों में तहव्वुर राणा की कथित भूमिका की जांच कर रही है.