*ग्राम पंचायत उजियारपुर के सचिव का भ्रष्टाचार चरम पर आखिरकार क्यों मौन जिला प्रशासन*
सरगुजा/एमसीबी:-भ्रष्टाचार की खबरों पर अमल करने वाला कोई नहीं ऐसा इस लिए क्योंकि जब जिला प्रशासन स्वयं अपनी आंख को बंद कर पूरे भ्रष्टाचारों को अनदेखा करें और भ्रष्टाचारियों को खुला संरक्षण प्रदान करे तो इस प्रकार के वाक्या को दिखाने में कोई हर्ज नहीं आज हम खबर के माध्यम से जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत उजियारपुर की बात कर रहे हैं वहां के सचिव की भ्रष्टाचारी नीति का खुलासा होता आ रहा है जानकारी अनुसार सचिव के भ्रष्टाचार को लेकर जनदर्शन तक पहुंच क्षेत्रीय लोगों ने कोई भी कार्यवाही या निष्पक्ष जांच ना होने से जिला प्रशासन के ऊपर रुष्ठ हैं।
*कश्यप ट्रेडर्स के नाम सचिव ने पास के कई फर्जी विल*
जी हां संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद पता चल पाया की ग्राम पंचायत उजियारपुर में जब से सचिव साहब आए हुए है चाहे वह 15 वे वित्त का पैसा हो या हो गौण खनिज का पैसा का दुरुपोग करना वहन करना वह बखूबी जानते है पिछली खबर में प्रशासन को आइना दिखाते हुए crimekillernews.com ने सचिव के फर्जीवाड़ों का खुलासा किया था इस खबर में भी सचिव के नए फर्जी बाड़े की खबर को प्रकाशित किया जा रहा है जिसमे सचिव ने अपने पत्नी के नाम खुलवाए हुए कश्यप ट्रेडर्स जो की जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ में स्थापित उसी ट्रेडर्स के नाम दो और फर्जी आहरण की जानकारी प्राप्त हुई है जिनमे से कार्य का नाम वॉटर सप्लाई मेंटनेंस एवम मेंटीनेंस वॉटर सप्लाई लाइन 49500 रुपए एवम वॉटर सप्लाई सैनिटेशन मेंटीनेंस ऑफ वॉटर सप्लाई 39500 रुपए,रनिंग वॉटर व्यवस्था 49500 रुपए,मतदान केंद्र मरम्मत कार्य 49500 रुपए,नहानी निर्माण 10 नग(100500)रुपए इन कार्यों पर हुआ कश्यप ट्रेडर्स के नाम फर्जी आहरण फिर भी जिला प्रशासन अधिकारी मौन।