Manendragarh.
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के उजियारपुर के सरपंच सचिव ने किए हैं कई फर्जी आहरण…
सरगुजा/एमसीबी:- दरअसल मनेंद्रगढ़ के उजियारपुर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की भ्रष्टाचार की गुनगाथा विष्णु के सुशासन की सरकार एवम अभिन्न भाग शासन प्रशासन तक बीच बीच में शिकायतों के माध्यम से पहुंचती रहती है लेकिन सवाल यहां उठ रहा हैं की सचिव की भ्रष्टाचार की शिकायत होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही न करना अपने आप में संदेह को पैदा करती है अभी हालही में मनेंद्रगढ़ जनपद के उजियारपुर ग्राम पंचायत में बन रहे सीसी रोड चढ़ने बाला था भ्रष्टाचार की भेंट जिससे कुछ स्थानीय लोगो ने भ्रष्टाचार से लिप्त सचिव का विरोध करते हुए सीसी सड़क के कार्य को रोकवा दिया था जब इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई तो पूरी घटना सामने आई की सचिव ने गौण खनिज मद से आए हुए पैसे का करना चाहता है दूरपोग उसी कार्य के अंतर्गत सचिव में पहले सीसी रोड को 20 एमएम की जगह 40 एमएम गिट्टी से तैयार करवा रहा सीमेंट की जगह डस्ट का उपयोग करवा रहा था जिससे स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी दंडाधिकारी समेत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तक जानकारी दी और हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे एवम कार्यवाही हो।
सचिव के भ्रष्टाचार इतने की अपने ही पत्नी के नाम खुलवा दिया कश्यप ट्रेडर्स….जिसमे होती हैं फर्जी बिलभुगतान।
सवाल..जिला प्रशासन अधिकारी से
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है की सचिव के भ्रष्टाचार से पूरा गांव परेशान है विकास कार्यों को छोड़िए वह सिर्फ अपने जेब भरना जनता है इस प्रकार की बाते सामने आई की कई एसे कार्य है जो बिना कराए ही कश्यप ट्रेडर्स के नाम पर बिल भुगतान कर दिया गया है जिनमे से रन्निग वाटर व्यवस्था(49500),मतदान केंद्र मरम्मत कार्य(49500),नहानी निर्माण 10 नग (100500) रुपए एसे कई और फर्जी आहरण किए गए हैं जो कार्य हुए भी नहीं उन कार्यों का नाम आहरण किया गया है कश्यप ट्रेडर्स कौन है कश्यप ट्रेडर्स सवाल जिला प्रशासन से।