मनेंद्रगढ़
सरकारी योजना के पैसों का बंदरबांट सरपंच सचिव की मिलीभगत।
जनपद पंचायत मनेद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बिछिया टोला का मामला जहां पर डबरी निर्माण कार्य के लिए हितग्राही के खेत में डबरी का पैसा चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट जी हां यह पूरा मामला सामने आया है जहां पर सचिव और सरपंच मिलकर दूसरे ग्राम पंचायत के मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरकर मास्टर रोल बनाकर पैसे का हरण कर लिया गया है और कागज पर डबरी निर्माण कार्य कर दिया गया जब ग्राउंड जीरो पर crime killer news पहुंची और हितग्राही से बात किया तो पता चला की हितग्राही के नाम पर डबरी निर्माण स्वीकृत हुआ था पर डबरी निर्माण उनके खेत में नहीं हुआ है हितग्राही का नाम हिमकर तिवारी और ये बिछिया टोला ग्राम पंचायत के हैं जिनका कहना है कि मेरे नाम पर आए डबरी निर्माण कार्य को सचिव एवं सरपंच के द्वारा नहीं बन बाया गया और पैसे का आहरण कर लिया गया।