Breaking News

*आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवपुर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का मूल्यांकन*

Crimekillernews.com

कोरिया, 24 दिसंबर।

 

जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवपुर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) का मूल्यांकन राष्ट्रीय टीम द्वारा किया गया। यह मूल्यांकन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुंठपुर डॉ. आयुष जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन अधिकारी डॉ. यूनुस मुस्ताक और डॉ. ज्योति भारती ने आरोग्य मंदिर के 12 विभागों का विस्तार से मूल्यांकन किया। इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और आरोग्य मंदिर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का आकलन वर्चुअल माध्यम से किया गया।

 

इस प्रक्रिया में आरोग्य मंदिर के स्टाफ, जिला क्वालिटी टीम, ब्लॉक टीम, क्षेत्रीय मितानिन और मास्टर ट्रेनर्स (एमटी) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

मूल्यांकन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना और उन्हें राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह का कदम क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …