Breaking News

महतारी वंदन योजना से किरण बर्वे के जीवन में आई राहत

Crimekillernews.com

कोरिया

 

दुःख और संघर्ष के बाद श्रीमती किरण बर्वे के जीवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की “महतारी वंदन योजना” ने नया उत्साह और राहत दी है। दो बच्चों की मां किरण बर्वे के पति का आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें बच्चों के लालन-पालन और उनकी शिक्षा में भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

 

लेकिन, मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना से उन्हें हर माह एक स्थिर आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे वह अपने बच्चों की पढ़ाई और घर की अन्य आवश्यकताओं को पूरा कर पा रही हैं।

 

*पढ़ाई और बच्चों के भविष्य के लिए मददगार*

किरण ने बताया, “इस योजना से मिल रही राशि का उपयोग मैं अपने बच्चों की पढ़ाई में करती हूं। इस योजना ने मुझे अपनी कठिनाइयों से उबरने और बच्चों को बेहतर भविष्य देने का मौका दिया है।”

 

*मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार*

किरण ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा, “महतारी वंदन योजना मुझ जैसी महिलाओं के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है। जिला प्रशासन ने इस योजना के जरिए मुझे बेहद सहायता प्रदान की है।”

 

*महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान*

“महतारी वंदन योजना” न केवल आर्थिक मदद दे रही है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने का भी कार्य कर रही है। श्रीमती किरण जैसी महिलाएं अब अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर रही हैं। यह योजना महिलाओं के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है, जिससे उनके जीवन में आशा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …