जिला एमसीबी के कलेक्टर कार्यालय के महज 1 किलोमीटर दूर चैनपुर में लगातार राजस्व की भूमि में अतिक्रमण।
एमसीबी:- जिले में लगातार भू माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि चैनपुर ग्राम जो की जिला प्रशासनिक कार्यालय के निकट है वहां पर लगातार भू माफिया सक्रिय है और प्रशासन भी बीच बीच में कार्यवाहियां करती है लेकिन भू माफियाओं का मनोबल इतना बड़ गया है रुकने का नाम ही नही ले रहें हैं अभी हालही में भू माफियाओं के द्वारा राजस्व की एक जमीन को काबिज कर एक रेलवे कर्मचारी को हैंडओवर कर दिया या फिर रेलवे कर्मचारी के ही द्वारा राजस्व की जमीन पर नजूल कब्जा कर लिया गया।
जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी उपरांत भी भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही न करना अपने आप में एक संदेह पैदा करती है।
सूत्र:- रेलवे कर्मचारी ने बनाए नजूल के भूमि में घर उसी घर में लड़कियों से बनाया जाता है अनैतिक संबंध।