Breaking News

पुलिस की गश्ती टीम ने जंगल में पाया अवैध सागौन का लट्ठा, वन विभाग को सौंपा, विभाग ने की जप्ती की कार्यवाही

Crimekillernews.com

क्राइम किलर न्यूज।

कोंडागांव :- केशकाल वनमंडल केशकाल अंतर्गत परिक्षेत्र बड़ेराजपुर के परिसर विश्रामपुरी में 28 अगस्त को पुलिस विभाग की टीम द्वारा गश्ती के दौरान जंगल में अवैध रूप से कटा हुआ सागौन ल‌ट्ठा पाया गया, जिसे वाहन क्रमांक-CG 03 9778 में थाना विश्रामपुरी लाया गया एवं इसकी सूचना विश्रामपुरी के वनकर्मचारियों को दी गई। वन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ईमारती काष्ठ की नापजोख एवं जप्ती की कार्यवाही कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19463/19 दिनांक 28/08/2025 पंजीबद्ध किया गया, तत्पश्वात जप्त सागौन लट्ट्ठा 11 नग= 1.553 घ.मी. को परिसर रक्षक विश्रामपुरी के सुपुर्द्ध किया गया। तत्समय शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस विभाग के उसी शासकीय वाहन क्रमांक-CG 03 9778 से कार्टिंग चालान क्रमांक-44/18 दिनांक 28/08/2025 द्वारा निस्तार/उपभोक्ता डिपों केशकाल परिवहन हेतु रवाना किया गया।

वन परिक्षेत्र केशकाल अंतर्गत अपने कार्यक्षेत्र में आवासीय परिसर कोहकामेटा के पास कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान उक्त वाहन को रोका गया। तत्समय ग्रामीणों की अकस्मात भीड़ से घबराकर वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। तब कोहकामेटा के वनकर्मचारियों द्वारा भी वनोपज जप्ती की कार्यवाही की गई. कुछ समय पश्चात् विश्रामपुरी के वनकर्मचारी भी मौके पर पहुंचे एवं उनके द्वारा कोहकामेटा के वनकर्मचारियों को वास्तविक स्थिदि से अवगत कराया गया। कोहकामेटा के ग्रामीणों द्वारा भ्रमवश पुलिस विभाग की वाहन से लकड़ी परिवहन करने हेतु वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। उसके बाद ग्रामीणों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के पश्चात् उक्त काष्ठ को केशकाल डिपों में परिवहन किया गया।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …